Close

    सीआरसी-त्रिपुरा

    समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास,पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सीआरसी) त्रिपुरा –

    दिव्यांगजन कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण हेतु समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास,पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सीआरसी),त्रिपुरा की स्थापना दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन नरसिंहगढ़, अगरतला, त्रिपुरा में वर्ष 2017 को राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन किया गया था ।
    वर्ष के दौरान केंद्र ने 684 नए रोगियों और 2109 पुराने रोगियों तथा 4332 सहायक / पुनर्वास सेवाएँ प्रदान किए। केंद्र ने 12 पहचान सह जांच शिविर आयोजित किए, जिनके माध्यम से 1042 व्यक्ति लाभान्वित हुए । वर्ष के दौरान इस केंद्र और शिविरों के माध्यम से कुल 254 सहायक उपकरण वितरित किए गए। केंद्र ने कुल 34 अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, जागरूकता सह सुग्राह्य कार्यक्रम और वेबिनार आयोजित किए, जिनमें पुनर्वास क्षेत्र से 2949 प्रतिभागियों ने भाग लिया। केंद्र ने 413 लाभार्थियों को “किरण” मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन की सेवाएं भी प्रदान की जिनमें 347 नए रोगी और 66 पुराने रोगी थे।