Close

    शासी परिषद

    शासी परिषद (जी.सी)
    रा.ग.दि.सं. की शासी परिषद (जी.सी) संस्थान के शासन, नीति-निर्देश और कार्यव्यापार की देखरेख हेतु जिम्मेदार एक शीर्ष निकाय है। इसमें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के प्रतिनिधि, गतिशील दिव्यांगता क्षेत्र के विशेषज्ञ और अन्य हितधारक शामिल होते हैं । वे मुख्य नीतियों की स्वीकृति, उच्च-स्तरीय मार्गदर्शन, संस्थान के कार्यव्यापार का अनुपालन करने के साथ यह सुनिश्चित करते हैं कि इसके लक्ष्य दिव्यांगता सशक्तिकरण के राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप रहें इसके साथ बजट, अनुसंधान पर फोकस और संस्थान के समग्र उन्नति के मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए प्राधिकृत हैं ।