Close

    आर.सी.- ऑयजॉल

    क्षेत्रीय केन्द्र (आर.सी.) – ऑयजॉल
    रा.ग.दि.सं. क्षेत्रीय केंद्र, ऑयजॉल की स्थापना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2004 में रा.ग.दि.सं.. कोलकाता के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, चल्तलांग, ऑयजॉल के परिसर में एक अस्थायी आवास में की गई थी। पूर्वोत्तर क्षेत्रीय केन्द्र ऑयजॉल एक टीम दृष्टिकोण जिसमें चिकित्सा, व्यावसायिक चिकित्सा, भौतिक चिकित्सा, वाक् चिकित्सा और ऑडियोलॉजी के विशेषज्ञ, आईडी, कृ.अं.प्र. और विशेष शिक्षा के क्षेत्र के पेशेवर शामिल हैं जो मिजोरम के पूर्वोत्तर क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को व्यापक पुनर्वास सेवाएं प्रदान करते है, ।
    केंद्र की ओपीडी सेवाओं के माध्यम से कुल 501 रोगी लाभान्वित हुए जिनमें से 176 नए रोगी और 325 पुराने रोगी थे। केंद्र ने इन रोगियों को 871 सहायक सेवाएं प्रदान कीं। एडिप योजना के अधीन इस केंद्र एवं आयोजित शिविरों के माध्यम से 82 दिव्यांगजन को सहायता उपकरण वितरित किए गए। वर्ष के दौरान, संस्थान ने 04 आउटरीच शिविर आयोजित किए। पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रशिक्षित जनशक्ति की कमी को दूर करने और लोगों की सुग्राह्यता के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्रीय केन्द्र ऑयजॉल ने वर्ष 2020-21 में 9 अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 415 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया।