अभियांत्रिकी अनुभाग
सिविल अभियांत्रिकी विभाग मुख्य रूप से र.ग.दि.सं., कोलकाता परिसर की विभिन्न सिविल निर्माण और विद्युत संरचनाओं के दैनिक रखरखाव का कार्य करता है। इस विभाग ने अपनी गतिविधियों को के.लो.नि.वि. के माध्यम से भारत के पूर्वोत्तर राज्य जैसे मिजोरम के आइजोल में क्षेत्रीय केंद्र तथा, दिव्यांगता अध्ययन केंद्र , अरुणाचल प्रदेश तथा त्रिपुरा राज्य में सीआरसी एवं उत्तराखण्ड राज्य के देहरादुन में क्षेत्रीय केन्द्रों के निर्माण/संरचना के रखरखाव/सुरक्षा के कार्य के माध्यम से विस्तारित किया है ।