Close

    आर.सी. – नहरलगुन

    क्षेत्रीय केन्द्र (आर.सी.) नाहरलागुन –
    रा.ग.दि.सं. क्षेत्रीय केंद्र नाहरलागुन ,अरुणाचल प्रदेश की स्थापना राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान द्वारा वर्ष 2016 को 04 संविदा कर्मचारियों को लेकर एक अस्थायी किराये की इमारत में की गई जो अरूणाचल प्रदेश के डी सेक्टर , पाचिन कॉलोनी, नाहरलागुन, पम्परे में स्थित है । वर्ष के दौरान इस क्षेत्रीय केन्द्र ने 195 व्यक्तियों को पुनर्वास सेवाएं प्रदान कीं जिनमें से 109 नए रोगी और 86 पुराने रोगी थे।