उद्देश्य
- राष्ट्रीय लोकोमोटर विकलांगता संस्थान (एनआईएलडी), कोलकाता की स्थापना निम्नलिखित प्रमुख उद्देश्यों के साथ की गई थी:
अनुसंधान तथा विकास –गतिशील दिव्यांगों तथा न्युरोलॉजिकल गतिशीतला एवं समन्वयन की समस्या से पीड़ित दिव्यांगों की शिक्षा और पुनर्वास के सभी पहलुओं में अनुसंधान का संचालन/प्रायोजन, समन्वयन करना या आर्थिक सहायता देना ।
बायोमेडिकल इंजिनियरिंग – बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में सहायता या उपयुक्त सर्जिकल या चिकित्सा प्रक्रियाओं के प्रभावी विकास या नई उपकरणों के विकास के लिए अनुसंधान शुरू करना, प्रायोजित करना, समन्वय करना या आर्थिकक सहायता देना।
प्रशिक्षण तथा सक्षमता का उन्नयन – रोजगार अधिकारियों,मनोचिकित्सकों ,व्यावसायिक परामर्शदाताओं तथा ऐसे कर्मी जिन्हें संस्थान आवश्यक समझें उनके शिक्षण,प्रशिक्षण तथा पुनर्वास जैसी सेवाओं को प्रायोजित अथवा संचालित करना जिससे वे अस्थि दिव्यांगों को प्रशिक्षित कर सकें ।
सहायता सामग्री तथा सहायक उपकरणों का वितरण – गतिशील दिव्यांगजनों के शिक्षा ,पुनर्वास या चिकित्सीय पहलुओं के बढ़ावा हेतु किसी विशेष अथवा सभी उपकरणों के निर्माण तथा वितरण या बढ़ावा के लिये सहायता करना ।