भण्डारण एवं क्रय
संस्थान का भण्डारण एवं क्रय विभाग सामग्रियों, उपकरणों की खरीद और सूची के प्रबंधन के लिए उत्तरदायी है । विभाग चिकित्सीय आपूर्ति, कार्यालय उपकरण और रखरखाव सामग्री सहित वस्तुओं और सेवाओं की समय पर खरीद सुनिश्चित करता है। पारदर्शिता और दक्षता की सुनिश्चित हेतु संसंथान की सभी प्रकार की क्रय सरकारी मानदंडों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए की जाती है ।
यथासमय और कुशल तरीके से सामग्रियों तथा उपकरणों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने में भण्डारण एवं क्रय विभाग संस्थान में एक अहम भूमिका निभाता है । इसके अतिरिक्त यह विभाग भण्डारण और सूची प्रबंधन की भी देखरेख करता है। आपूर्ति की सहजता से उपलब्धता एवं उसे बनाए रखना, आवश्यक संसाधनों में देरी या अपर्याप्तता की कमी न हो इसकी सुनिश्चितता हेतु उचित दस्तावेज़ीकरण और उचित ट्रैकिंग प्रणाली को बरकरार रखे हुए है ।