सीआरसी-पटना
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास,पुनर्वास एवं
दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सीआरसी),पटना
दिव्यांगों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण हेतु समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास,पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सीआरसी),, पटना की स्थापना वर्ष 2009 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई थी। । यह राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य कर रहा है। वर्ष के दौरान केंद्र ने 548 नए रोगियों , 5159 पुनर्वास सेवाऐं और 4809 अनुवर्ती सेवाएं प्रदान किए। इस केंद्र और आयोजित शिविरों के माध्यम से वर्ष के दौरान कुल 47 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस केंद्र ने 657 प्रतिभागियों और 139 अभिभावकों को प्रशिक्षित करने के लिए सीआरई और अभिभावक प्रशिक्षण कार्यक्रम (पीटीपी) सहित 07 अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए।