Close

    भ्रमण एवं जागरूकता कार्यक्रम – 2025

    • प्रारंभ तिथि : 10/12/2025
    • समाप्ति तिथि : 10/12/2025
    • स्थान : NILD, Kolkata

    भारत सरकार, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या डॉ. अर्चना मजूमदार ने दिनांक 10 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान कोलकाता का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के सदस्यों एवं रागदिसं तथा राबौदिससं, अयाजंरावाश्रस क्षेत्रीय अध्यायों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने रागदिसं की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की और दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु प्रदान की जा रही सेवाओं की सराहना की।

    देखें(377 KB)